देश के नाम को लेकर छिड़े विवाद पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरीके से विपक्ष भारत और इंडिया को लेकर बयानबाजी कर रहा है उससे साफ प्रतीत होता है कि उनकी सनातन धर्म के प्रति क्या सोच है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है।
बचपन से हम भारत माता की जय बोलते आए हैं – सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश में इंडिया और भारत पर मचे ‘घमासान’ पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। सीएम का कहना है कि विपक्ष को भारत शब्द से परेशानी क्यों है? हम सभी बचपन से भारत माता की जय ही कहते हैं। ऐसे में अब इस नाम पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष के जो बयान सामने आ रहे हैं वो बताते हैं कि उनकी सनातन धर्म के प्रति क्या सोच है।
राष्ट्रपति की ओर से दिए गए निमंत्रण पत्र से शुरू हुआ विवाद
सीएम पुष्कर सिंह धामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल तमाम बड़े नेताओं की बयानबाजी के बावजूद सोनिया और राहुल गांधी का मौन रहना भी इस बयान का समर्थन करता है जो कि अनुचित है। आपको बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी| जब जी- 20 शिखर सम्मलेन के दौरान राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था। इस दौरान विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देश के दोनों नामों इंडिया और भारत में से इंडिया को बदलना चाहती है।
Related posts:
उत्तराखंड की विकास यात्रा तेज़! मुख्यमंत्री धामी बोले – 'रजत जयंती वर्ष में नया कीर्तिमान बनाएगा प्र...
सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ प्रिंट मीडिया से संबंधित विज्ञापन नीति पर की चर्चा
उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू पहुंचेगी 17 देशों तक: देहरादून में प्रवासी उत्तराखंडियों का भव्य सम्मेल...
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डीएमके नेता दयानिधि मारन को लगाई फटकार
ग्वालदम से तपोवन तक बनेगी नई जनरल स्टाफ रोड: सीमाओं की दूरी घटेगी, पर्यटन को मिलेगी रफ्तार
(Visited 70 times, 1 visits today)
2 thoughts on “India vs भारत पर मचे घमासान पर सीएम धामी ने तोड़ी चुप्पी, विपक्ष पर उठाए सवाल”
Comments are closed.