देश के नाम को लेकर छिड़े विवाद पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरीके से विपक्ष भारत और इंडिया को लेकर बयानबाजी कर रहा है उससे साफ प्रतीत होता है कि उनकी सनातन धर्म के प्रति क्या सोच है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है।
बचपन से हम भारत माता की जय बोलते आए हैं – सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश में इंडिया और भारत पर मचे ‘घमासान’ पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। सीएम का कहना है कि विपक्ष को भारत शब्द से परेशानी क्यों है? हम सभी बचपन से भारत माता की जय ही कहते हैं। ऐसे में अब इस नाम पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष के जो बयान सामने आ रहे हैं वो बताते हैं कि उनकी सनातन धर्म के प्रति क्या सोच है।
राष्ट्रपति की ओर से दिए गए निमंत्रण पत्र से शुरू हुआ विवाद
सीएम पुष्कर सिंह धामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल तमाम बड़े नेताओं की बयानबाजी के बावजूद सोनिया और राहुल गांधी का मौन रहना भी इस बयान का समर्थन करता है जो कि अनुचित है। आपको बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी| जब जी- 20 शिखर सम्मलेन के दौरान राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था। इस दौरान विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देश के दोनों नामों इंडिया और भारत में से इंडिया को बदलना चाहती है।
Related posts:
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की धमाकेदार तैयारी: मिनी स्टेडियम से लेकर सड़कों तक सफाई अभियान तेज
यमनोत्री हाइवे पिछले पिछले 15 घंटो से बंद, बड़े वाहन फसे ,छोटे वाहनो की आवाजाही सुचारु
आकाश दीप की दिल छूने वाली बात: "रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलना है किस्मत की बात!"
देहरादून के "डरावने ब्रेकर": हादसों की वजह से चर्चा में, देर से जागा प्रशासन
मणिपुर के मैतेयी समूह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, असम राइफल्स को वापस बुलाने की मांग
(Visited 67 times, 1 visits today)
2 thoughts on “India vs भारत पर मचे घमासान पर सीएम धामी ने तोड़ी चुप्पी, विपक्ष पर उठाए सवाल”
Comments are closed.