रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के साथ मिलकर ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर, हरिद्वार की अमृत वाटिका में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंर्तगत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी एवं देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों का स्मरण किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पं. मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर के समय में एक निजी होटल में आयोजित भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में भी भाग लेंगे ।
इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद रेखा वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विधायक मदन कौशिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Related posts:
कॉर्बेट वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचकारी जंगल सफारी डेस्टिनेशन के रूप में विश्व प्रसिद्ध- CM धामी...
पिछले दो वर्षों में UPSC, SSC, RRB और IBPS परीक्षाओं में नहीं हुआ पेपर लीक: केंद्रीय कार्मिक राज्यमं...
इजराइल-हमास युद्ध : भारतीय सुरक्षा बल करेंगे इजरायल पर हमास के हमलों का अध्ययन, खुफिया एजेंसियां भी...
राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा पर 'फुलप्रूफ प्लान': 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, CCTV और BDS टीमें चौकस
चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के सक्रिय होने की अब नहीं कोई उम्मीद- ISRO के पूर्व अध्य...
(Visited 73 times, 1 visits today)
One thought on ““मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंर्तगत CM धामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मिलकर किया पौधरोपण”
Comments are closed.