मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट किया जारी, कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना

उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजधानी दून सहित कई पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त को नैनीताल और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत व पौड़ी जिले के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 20 अगस्त को भी नैनीताल ,बागेश्वर और देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

(Visited 44 times, 1 visits today)