उत्तराखंड को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए सीएम धामी का नया प्लान

देहरादून- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सरकारी आयोजन के नाम पर फाईब स्टार होटलों में होने अनाप सनाप खर्चे को रोकने के सम्बंध में मुख्य सचिव एसएस सिंधू को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजनों के नाम पर राजस्व की फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सरकारी आयोजन मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में किये जायें।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्य सचिव एसएस सिंधू को आदेश देते हुए कहा कि राज्य को कर्ज़ से मुक्ति दिलाने के लिए सबसे पहले हमें अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी। जिसके लिए इस व्यवस्था को समूचे प्रदेश में लागू कराया जाए।

क्या है धामी एजेंडा

दरअसल सीएम धामी राज्य के विकास के लिए सभी पहलुओं पर एक साथ काम करने का मन बना चुके हैं। जिसके अंतर्गत सरकार के सामने दो बड़े टास्क हैं। जिसमे से पहले है आय के संसाधनो में बढ़ोतरी करना और दूसरा प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके। इन दोनों के साथ ही राज्य को जल्द से जल्द कर्ज मुक्त करने के लिए सीएम धामी ने एक नया रास्ता भी निकल लिया है। उनका मानना है कि देहरादून में सरकारी आयोजनों के नाम पर 5 स्टार होटलों में होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री धामी की ये पहल उनकी सकारात्मक सोच को दर्शाती है। अगर धामी के इस प्लान पर गंभीरता से काम किया जाए तो प्रदेश के काफी धन की बचत की जा सकती है। सीएम धामी का ये कदम उत्तराखंड को कर्ज मुक्त कराने के लिए आर्थिक व्यवस्था का ये कदम मील का पत्थर साबित हो सकता है।

(Visited 54 times, 1 visits today)