निर्वाचन आयोग ने बीजेपी, कांग्रेस को मिले चंदे की रिपोर्ट की जारी, बीजेपी को 477 तो कांग्रेस को 74 करोड़ मिले

निर्वाचन आयोग ने भाजपा व कांग्रेस को मिले चंदे की रिपोर्ट जारी की। 

बीजेपी को 477 करोड़ रुपये, जबकि कांग्रेस को 74 करोड़ रुपये चंदा मिला। 

आज निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक की गई वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार सभी राजनीतिक पार्टियों मे से बीजेपी को सबसे अधिक चंदा प्राप्त हुआ है। जिससे देश के कई प्रान्तों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  आर्थिक रूप से देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी बन गई है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 की एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रेफ़ोर्म) रिपोर्ट की बात करें तो सम्पति के मामले में भी बीजेपी पहले दर्जे पर थी। जबकि देश की सबसे पुरानी और एक मात्र राजनीतिक पार्टी कांग्रेस तीसरे नम्बर पर थी। वहीं बहुजन समाज पार्टी दूसरे नम्बर पर थी।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में बीजेपी, कांग्रेस को मिला कुल चंदा

मंगलवार को चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी को वर्ष 2020-21 मे मिले कुल आर्थिक चंदे की एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट की माने तो बीजेपी को चुनावी ट्रस्ट, विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों से कुल 477,54,50,077 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। बीते 14 मार्च को बीजेपी ने वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान प्राप्त चंदे की रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी थी। वही कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गयी वित्त वर्ष 2020-21 में विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं से 74,50,49,731 रुपये प्राप्त हुए हैं। 

(Visited 70 times, 1 visits today)