CM धामी ने शहीद संग्रहालय से लेकर ग्रामीण सड़कों और स्कूलों तक बहुउद्देशीय योजनाओं को दी स्वीकृति 

 

 

 

TMP: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के तीन जिलों—पिथौरागढ़, मसूरी और अल्मोड़ा—में विकास की नई लहर लाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। ये योजनाएं न केवल बुनियादी ढांचे को मज़बूत करेंगी, बल्कि क्षेत्रीय पहचान और ऐतिहासिक विरासत को भी सम्मान देंगी।

 पिथौरागढ़ में सड़कों का होगा कायाकल्प

पिथौरागढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर और पांखू से धरमघर होते हुए कोटमनिया तक सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण की योजना को स्वीकृति दी है। इस योजना से स्थानीय लोगों की आवाजाही सुगम होगी और पर्यटन को भी बल मिलेगा।

मसूरी में बनेगा उत्तराखंड आंदोलन शहीद संग्रहालय

पूर्व में घोषित शहीद स्थल पर शेड निर्माण की योजना को संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मसूरी शहीद स्थल से लगी भूमि पर एक संग्रहालय बनाने की स्वीकृति दी है। यह संग्रहालय उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए वीरों की स्मृति को संजोएगा, और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।

अल्मोड़ा में शिक्षा और सामुदायिक सुविधा को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी है:

  • ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण हेतु ₹95.84 लाख

  • गांधी इंटर कॉलेज, पनुआनौला में चार नए कक्षों के निर्माण के लिए ₹99.95 लाख

इन योजनाओं से क्षेत्र में शिक्षा और सामुदायिक विकास को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह घोषणाएं बताती हैं कि राज्य सरकार विकास, विरासत और जन-सेवा के तीनों स्तंभों पर एकसाथ कार्य कर रही है। आने वाले समय में इन योजनाओं के ज़मीनी क्रियान्वयन से जनता को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

(Visited 6 times, 1 visits today)