पाकिस्तान की ‘फतेह’ फिर फेल: भारत ने एयर डिफेंस से गिराई मिसाइल, दुश्मन की युद्ध नीति की खुल गई पोल

Photo- enews

 

 

TMP : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को निशाना बनाने की हिमाकत की — इस बार अपने बहुचर्चित ‘फतेह-1’ मिसाइल से। लेकिन भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही तबाह कर दिया। हमले से पहले ही मिसाइल का सफाया कर देने की भारतीय सेना की यह कार्रवाई न केवल पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारत हर मोर्चे पर तैयार और चौकस है।

क्या है फतेह-1?

‘फतेह-1’ पाकिस्तान की एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) है। इसे सतह से सतह तक हमला करने के लिए बनाया गया है और इसकी रेंज 140 किलोमीटर तक बताई जाती है। इसे ट्रक-बेस्ड लॉन्चर से दागा जाता है और परमाणु व पारंपरिक दोनों प्रकार के वॉरहेड्स से लैस किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने इसे चीन की तकनीकी मदद से विकसित किया है।

क्या यह भारत के लिए घातक हो सकता था?

तकनीकी तौर पर फतेह-1 एक खतरनाक हथियार हो सकता है, लेकिन भारत के पास मौजूद आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम के सामने यह पूरी तरह बेअसर साबित हुआ। पाकिस्तान ने इसे “तेज और सटीक हमले” के लिए डिज़ाइन किया था, लेकिन हकीकत यह है कि यह न लक्ष्य तक पहुंच पाया, न भारत को कोई नुकसान पहुंचा सका।

पाकिस्तान की युद्ध नीति पर फिर सवाल

बार-बार संघर्ष का रास्ता चुनने और असफल प्रयास करने वाला पाकिस्तान अब अपनी ही मिसाइलों की नाकामी से घिर गया है। ‘फतेह’ की नाकामी केवल एक मिसाइल का गिराया जाना नहीं, बल्कि पाकिस्तान की रणनीतिक असफलताओं की एक और परत का उजागर होना है। भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है — चाहे हमला आसमान से हो या जमीन से, हर चाल का जवाब तैयार है।

 

(Visited 342 times, 342 visits today)