भरतपुर — राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने देशभर के लोगों से 400 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक दंपती सहित तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी गेमिंग और निवेश कंपनी के नाम पर लोगों को ठगते थे।
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) और भरतपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संभव हो पाई। तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए थे।
ठगी की यह बड़ी साजिश उस समय उजागर हुई जब धौलपुर निवासी हरिसिंह ने 6 मार्च को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शुरुआती जांच में जिस बैंक खाते की शिकायत की गई थी, उसमें पहले से ही तीन हजार से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज थीं। इसके बाद पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी रविंद्र और दिनेश ने मिलकर एक फर्जी ऑनलाइन गेमिंग और निवेश कंपनी बनाई थी। कंपनी के झूठे लाभ के झांसे में आकर देशभर के हजारों लोग इनके जाल में फंस गए। सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए यह गिरोह अपने जाल को फैला रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठगी के इस नेटवर्क का दायरा बहुत बड़ा है और इसमें और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और डिजिटल सबूतों की पड़ताल के लिए साइबर टीम काम कर रही है।