पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन मोड: PM मोदी ने सेना को दी फुल फ्रीडम, पाकिस्तान पर निर्णायक प्रहार की उलटी गिनती शुरू

 

 

 

TMP: पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस भयावह आतंकी हमले के बाद अब भारत निर्णायक कदम की ओर बढ़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए तीनों सेनाओं को पूरी सैन्य स्वतंत्रता दे दी है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा—

“आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है, और हमें अपनी सेना की सामरिक शक्ति पर पूरा भरोसा है।”

अब सेना तय करेगी कब, कैसे और कहां होगा प्रहार

इस बैठक के बाद सेना को ऑपरेशन के तरीके, समय और टारगेट तय करने की पूरी छूट दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने संकेत दे दिए हैं कि अब कोई “संयम नीति” नहीं, बल्कि ठोस जवाब ही अगला कदम होगा।

एक साथ तीन कैबिनेट कमेटियों की बैठकें — संकेत बड़े कदम का

बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS), राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) और आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की एक ही दिन बैठक बुलाए जाने से अटकलें तेज हैं कि सरकार सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक मोर्चों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

संसद का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी

CCPA बैठक में संसद का विशेष सत्र बुलाने पर भी चर्चा की जा रही है ताकि आतंकवाद के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की रणनीति और मजबूत हो सके।

पाकिस्तान का कबूलनामा, वैश्विक घेरा और मजबूत

इस हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री द्वारा खुद यह स्वीकार करना कि उनका देश दशकों से आतंकवाद को पालता रहा है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को और सुदृढ़ कर गया है।अब यह साफ हो गया है कि भारत की नीति में बड़ा मोड़ आ चुका है। संयम की जगह रणनीतिक सटीकता ने ले ली है, और सेना को पूरी आज़ादी देकर सरकार ने यह संदेश दे दिया है—

अब शब्द नहीं, सिर्फ जवाब मिलेगा।

(Visited 120 times, 52 visits today)