पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड में सेना, 48 घंटे में 6 आतंकियों के घर जमींदोज

PHOTO ANI

 

 

 

 

TMP:  कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर है। सर्वदलीय बैठक में भी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी है कि गुनहगारों को ऐसी सजा मिलेगी, जो कल्पना से भी परे होगी।

हमले के बाद से घाटी में आतंकियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। शनिवार को पुलवामा के मुर्रान में लश्कर के आतंकी एहसान अहमद शेख का घर आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया गया, जबकि शोपियां के चोटीपोरा में आतंकी शाहिद अहमद के घर पर भी बुलडोजर चला। दोनों आतंकियों के घरों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।

https://x.com/ANI/status/1915947283335582207

सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद 48 घंटे के भीतर कुल छह आतंकियों के घर ध्वस्त किए जा चुके हैं। हमले की साजिश में शामिल आदिल हुसैन थोकर के बिजहबेरा स्थित घर को भी आईईडी से उड़ा दिया गया, वहीं त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया।

देशभर में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई शहरों में जामा मस्जिदों में नमाज के दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ काले बैंड पहनकर विरोध जताया।

सेना और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से घाटी में आतंकियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। ऑपरेशन लगातार जारी है और संदेश साफ है — आतंक के हर ठिकाने को अब जमींदोज किया जाएगा।

(Visited 1 times, 1 visits today)