ऋषिकेश बनेगा राफ्टिंग का ग्लोबल हब: मुख्यमंत्री धामी ने किया 100 करोड़ की गंगा कोरिडोर परियोजना का शिलान्यास

 

 

 

ऋषिकेश:  उत्तराखंड को पर्यटन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई देने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने गंगा कोरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के तहत आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास किया। यह निर्माण शिवपुरी से मुनी की रेती तक होगा और केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 100 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री ने इसी मौके पर 136 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बहुमंजिला कार पार्किंग और कार्यालय भवन का भी शिलान्यास किया। यह आधुनिक सुविधा नगर निगम ऋषिकेश की भूमि पर एमडीडीए द्वारा विकसित की जाएगी, जिसमें 1038 वाहनों के लिए पार्किंग और विभिन्न विभागों के कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान 1.51 करोड़ रुपये की लागत से बने नगर निगम क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण, पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट और यात्री मित्रों को किट वितरण, साथ ही हाइड्रोजेल वाटरलेस टॉयलेट का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग के वैश्विक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक शुरुआत है। इससे न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।” उन्होंने बताया कि राफ्टिंग बेस स्टेशन के साथ ही बोर्डवॉक, पर्यटकों के लिए विश्राम स्थल, सीसीटीवी, एसओएस अलार्म और रियल टाइम मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए एक हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। साथ ही आम जनता को विभिन्न विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऋषिकेश में 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसमें 557 करोड़ की जल आपूर्ति परियोजनाएं, 183 करोड़ की सीवर लाइन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत योगनगरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प और ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे परियोजना जैसे कई विकास कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि “हर साल एक दिन तिरंगे के साथ गंगा में राफ्टिंग करें – यह देशभक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम होगा।”

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, रेणु बिष्ट, मेयर शंभु पासवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

(Visited 563 times, 560 visits today)