देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित ओहो रेडियो की “हिल यात्रा – रजत से स्वर्ण की ओर” के समापन अवसर पर प्रदेशभर से आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने बेरोजगारी दर को घटाकर 4.4 प्रतिशत पर लाकर देश के लिए एक नया मानक स्थापित किया है, जो राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड, स्टेट मिलेट मिशन, नई पर्यटन व फिल्म नीति, होमस्टे योजना, एप्पल मिशन, और सौर स्वरोजगार योजना जैसे प्रयासों से स्थानीय रोजगार, स्वरोजगार और आजीविका के नए रास्ते खुल रहे हैं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था सशक्त हो रही है।
राज्य बना सतत विकास में नंबर वन
सीएम धामी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी SDG इंडेक्स में उत्तराखंड को वर्ष 2023-24 के लिए देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ‘Achievers’ और स्टार्टअप रैंकिंग में ‘Leaders’ कैटेगरी में स्थान पाकर राज्य ने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है।
कठोर कानूनों से पारदर्शी शासन की नींव
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने समान नागरिक संहिता लागू की। इसके साथ ही प्रदेश में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, और लव जिहाद, लैंड जिहाद तथा थूक जिहाद के खिलाफ कड़े कदम उठाकर प्रदेश में सुशासन की नई मिसाल पेश की गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में करीब 22,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं, जो पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का प्रत्यक्ष परिणाम है।
स्टार्टअप्स के लिए 200 करोड़ का वेंचर फंड
सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी देने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए इन्क्यूबेशन सेंटर, इनोवेशन स्पेस और 200 करोड़ रुपए के वेंचर फंड की व्यवस्था की गई है। यह पहल राज्य में पलायन को रोकने और प्रवासियों की गौरवपूर्ण वापसी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन, सांस्कृतिक धरोहरों को नई उड़ान
उत्तराखंड ने हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में 100 से अधिक पदक जीतकर देश में 7वां स्थान प्राप्त किया। वहीं, आदि कैलाश यात्रा और शीतकालीन पर्यटन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन से नई गति मिली है। सीएम ने कहा कि 2026 में नंदा देवी यात्रा और 2027 में महाकुंभ को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
ओहो रेडियो को सराहना
मुख्यमंत्री ने ओहो रेडियो की हिल यात्रा पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच युवाओं को संवाद, नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का प्रेरणास्रोत बन गया है।
“विकल्प रहित संकल्प” के साथ आगे बढ़ता उत्तराखंड
सीएम धामी ने राज्यवासियों से आह्वान किया कि उत्तराखंड की स्थापना के रजत जयंती वर्ष को अवसर बनाकर एक विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में लिए जा रहे निर्णय आज देश के लिए आदर्श बनते जा रहे हैं, और हमारा लक्ष्य है – ‘विकास भी, विरासत भी।’”