भाजपा स्थापना दिवस पर बोले नड्डा: वक्फ बोर्ड नियमों के दायरे में काम करें, भाजपा नहीं करेगी नियंत्रण

 

 

नई दिल्ली (पीटीआई) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 45वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने की मंशा नहीं रखती, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उनका संचालन कानून और नियमों के दायरे में हो। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समुदाय की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए होना चाहिए।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में नड्डा ने कहा, “तुर्किये और कई मुस्लिम देशों में वक्फ संपत्तियों को सरकार ने अपने नियंत्रण में लिया है, लेकिन हम केवल यह कह रहे हैं कि वक्फ बोर्ड नियमों का पालन करें।” इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

“भाजपा बनी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी”

नड्डा ने पार्टी की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि 1951 में जनसंघ से शुरू हुई भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने कभी वोटों के लिए अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। हम एक वैचारिक और जनाधार वाली पार्टी हैं।”

उन्होंने बताया कि भाजपा आज गुजरात में लगातार छठी बार, मध्यप्रदेश में चौथी बार, गोवा और हरियाणा में तीसरी बार, तथा यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, असम, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में दूसरी बार सत्ता में आई है। दिल्ली में भी भाजपा ने 27 साल बाद सरकार बनाई है।

राम मंदिर, तीन तलाक और CAA का भी किया उल्लेख

नड्डा ने राम मंदिर, तीन तलाक, और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) जैसे मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने निर्णय लेने का साहस दिखाया है। उन्होंने कहा, “राजीव गांधी की कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति में फंस गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर न्याय दिलाया।”

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के मूल विचारों को अपनाया है, जबकि कांग्रेस ने बार-बार संविधान की आत्मा को आहत किया। नड्डा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 14-25 अप्रैल तक चलने वाले आंबेडकर जयंती अभियान में हिस्सा लें और लोगों को कांग्रेस की भूमिका से अवगत कराएं।

सदस्यता में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की सदस्यता 13.5 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, और देशभर में 10 लाख से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने इसे संगठनात्मक मजबूती और वैचारिक प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।

मोदी और शाह की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भाजपा ने सुशासन के माध्यम से देश का विश्वास जीता है, जो चुनावों में मिले ऐतिहासिक जनादेश से स्पष्ट है। शाह ने लिखा कि भाजपा का कमल चिन्ह आज देशवासियों के लिए आशा और विश्वास का प्रतीक बन गया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थापना दिवस पर पार्टी की वैचारिक प्रतिबद्धता, संगठनात्मक सफलता, और सामाजिक सुधारों की दिशा में किए गए कार्यों को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि सरकार वक्फ बोर्डों पर नियंत्रण नहीं, बल्कि नियमबद्ध और पारदर्शी संचालन चाहती है।

(Visited 446 times, 1 visits today)