वानखेड़े में ‘बुमराह वर्सेस डेविड’: RCB ने किया हमला बोलने का ऐलान, मुंबई इंडियंस की वापसी पर सबकी नजरें

 

 

 

TMP:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तो नजरें सिर्फ एक खिलाड़ी पर होंगी — जसप्रीत बुमराह

लगभग चार महीने बाद मैदान में वापसी कर रहे इस स्टार गेंदबाज को लेकर सिर्फ MI फैंस ही नहीं, बल्कि विरोधी खेमे में भी हलचल है। RCB के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने साफ किया है कि उनकी टीम बुमराह से डरेगी नहीं, बल्कि पहले ओवर से आक्रामक रणनीति अपनाएगी।

“पहली गेंद पर चौका या छक्का होगा”: डेविड का बुमराह को खुला चैलेंज

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड ने कहा, “हमें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों को हराना ही होगा। हम चाहते हैं कि बुमराह पहला ओवर डालें — और हमारी तरफ से जो भी ओपनिंग करेगा, वो उनकी पहली गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाए।”

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड ने बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया लेकिन कहा कि RCB किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बुमराह की घातक यॉर्कर से निपटने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं, “मैं अपनी उंगलियां सलामत रखना चाहूंगा क्योंकि उनकी यॉर्कर वाकई खतरनाक है।”

बुमराह की वापसी: मुंबई की उम्मीद, भारत की नजर

बुमराह को MI के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने पूरी तरह फिट घोषित किया है। चोट के कारण जनवरी से बाहर रहे बुमराह ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उनकी वापसी MI के लिए एक बड़ा बूस्ट है और टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप योजनाओं के लिए भी अहम संकेतक होगी।

डेविड की फॉर्म बनी RCB की ताकत

इस बीच, टिम डेविड शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 22 (8)* और GT के खिलाफ 32 (18) की धमाकेदार पारियां खेली हैं। अब उनकी नजर बुमराह जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ बयान देने वाली पारी खेलने पर है।

किसकी होगी जीत?

RCB पिछला मुकाबला गुजरात से हार चुकी है और वापसी की तलाश में है, जबकि MI अपने मुख्य गेंदबाज की वापसी से उत्साहित है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है, लेकिन बुमराह के लिहाज से यह मैच ‘करो या दिखाओ’ जैसा है — और शायद टीम इंडिया में उनकी अगली भूमिका का ट्रेलर भी।

अब देखना यह होगा कि बुमराह की तूफानी वापसी होती है या डेविड का दावा भारी पड़ता है। जवाब मिलेगा 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में।

(Visited 1,228 times, 1 visits today)