कुंभ 2027: ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी शुरू, साधु-संतों के मार्गदर्शन में बनेगी कार्ययोजना

 

 

 TMP : हरिद्वार में कुंभ 2027 की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में अहम बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी सात-आठ दिनों में शासन स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें साधु-संतों और महात्माओं के मार्गदर्शन में आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

हरिद्वार के विकास को प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि कुंभ 2027 की सभी योजनाएं हरिद्वार और कुंभ नगरी के हित में बनाई जाएंगी। सरकार कुंभ मेले को ऐतिहासिक और सुचारू बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है।

चारधाम यात्रा की तैयारी भी जोरों पर

चारधाम यात्रा 2024 को लेकर भी सरकार ने व्यवस्थाएं मजबूत करनी शुरू कर दी हैं। पंजीकरण प्रक्रिया चालू हो चुकी है और जिला अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिक भीड़ से बचने की अपील

मुख्य सचिव ने अन्य राज्यों, प्रमुख व्यक्तियों और विशिष्ट श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यात्रा के आरंभ में अधिक भीड़ वाले दिनों में दर्शन से बचें। राज्य सरकार लगातार बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है।

साधु-संतों की सहमति से होगा पूर्ण कुंभ का रोडमैप तैयार

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, जो 2010 के कुंभ मेले में मेलाधिकारी रह चुके हैं, ने कहा कि पूर्ण कुंभ की योजना साधु-संतों और महात्माओं से चर्चा के बाद ही बनाई जाएगी।

धार्मिक स्थलों का दौरा और गंगा आरती में सहभागिता

मुख्य सचिव ने जूना अखाड़ा स्थित श्री माया देवी मंदिर, कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर का दर्शन किया और गंगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Visited 479 times, 1 visits today)