– मिलावटी कुट्टू का कहर, फूड प्वाइजनिंग से हड़कंप
देहरादून : नवरात्रि के दौरान व्रत में खाए गए कुट्टू के आटे से बने पकवान 100 से अधिक लोगों के लिए जानलेवा साबित हुए। फूड प्वाइजनिंग के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग गई। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और अगले 24 घंटे में अधिकांश को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक दर्जन से ज्यादा पर केस दर्ज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) की टीम ने देहरादून, विकासनगर और सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की।
एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज
गोदामों पर छापा, संदिग्ध कुट्टू का आटा जब्त
खतरनाक मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा गया
सहारनपुर और विकासनगर से आया था जहरीला आटा
जांच में खुलासा हुआ कि सहारनपुर और विकासनगर के सप्लायर मिलावटी कुट्टू का आटा सप्लाई कर रहे थे। प्रमुख नाम:
Laxmi Trading, विकासनगर (शीशपाल चीतान, मुख्य संचालक) – गोदाम सील
मेसर्स श्री गोविंद सहाय शंकर लाल, सहारनपुर – प्रमुख सप्लायर
विकास गोयल चक्की, सहारनपुर – कुट्टू पिसाई केंद्र
FSSAI मानकों की अनदेखी, FIR दर्ज
खाद्य सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन
FDA टीम ने संदिग्ध कुट्टू का आटा सील किया
सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए
उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
आम जनता के लिए अलर्ट: संदिग्ध कुट्टू से बचें!
खाद्य आयुक्त ने जनता से अपील की है कि खुले या अनजाने स्रोत से कुट्टू का आटा न खरीदें।
शिकायत दर्ज करें: टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-4246
मरीजों का हाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, जल्द छुट्टी मिलेगी
स्वास्थ्य सचिव ने दून मेडिकल कॉलेज और कोरोनेशन अस्पताल का दौरा किया और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। मरीजों की स्थिति अब नियंत्रण में है और 24 घंटे में अधिकतर डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।