दून का ट्रैफिक सुधार मिशन: सड़क किनारे बाधाओं की होगी शिफ्टिंग, किमाड़ी मार्ग को मिलेगा नया रूप

 

 

देहरादून: शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बन रही बाधाओं को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, पुलिस बूथ, शराब की दुकानें और अन्य रुकावटों को जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा, लेफ्ट-टर्न फ्री, सर्विस लेन, डिवाइडर रिडिजाइन और स्पीड ब्रेकर दुरुस्त करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी शुरू होने जा रहे हैं।

10 लाख रुपये स्वीकृत, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

 शुक्रवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह सिर्फ समीक्षा बैठक नहीं है, बल्कि तत्काल प्रभाव से काम शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि “दिखाते हैं, कराएंगे” वाली प्रवृत्ति अब नहीं चलेगी।

सड़कों पर जाम की बड़ी वजहें होंगी दूर

शहर में 22 जगहों पर बिजली के पोल, 10 प्रमुख चौराहों पर पुलिस बूथ, 4 स्थानों पर शराब की दुकानें, तीन जगहों पर डिवाइडर रिडिजाइन, चार स्थानों पर सड़क पर खड़े पेड़, और दो जगह टेलीफोन बॉक्स जैसी कई रुकावटें यातायात के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। इन सभी को जल्द हटाने का आदेश दिया गया है।

40 लाख रुपये से सुधरेगा किमाड़ी मार्ग

पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए किमाड़ी मार्ग के सुधार के लिए 40 लाख रुपये जारी किए गए हैं। मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए इस मार्ग को वन-वे प्लान में शामिल किया गया था, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण लगातार जाम की समस्या बनी रहती थी। अब इसे चौड़ा और सुगम बनाया जाएगा।

एचपी कंपनी पर कैमरों के खराब होने पर जुर्माना

शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे खराब होने पर जिलाधिकारी ने एचपी कंपनी पर जुर्माना लगाया है और पीआईयू को जल्द से जल्द सभी कैमरे ठीक करने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 25 अप्रैल तक आशारोड़ी बैरियर पर हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके।

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में होगा सुधार

लच्छीवाला फ्लाईओवर पर हुए हादसे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि शहर के सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाए और जहां भी सुधार की जरूरत हो, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए।

सीसीटीवी लिंकिंग से मिलेगी ट्रैफिक पुलिस को राहत

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को आइटीडीए से लिंक किया गया है, जिससे ट्रैफिक पुलिस को निगरानी में आसानी होगी। एसपी यातायात लोकजीत सिंह ने इस पहल के लिए जिलाधिकारी का आभार जताया और कहा कि इससे ट्रैफिक कंट्रोल अधिक प्रभावी होगा।

देहरादून की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है, जिससे शहरवासी जल्द ही राहत महसूस करेंगे।

(Visited 2,237 times, 1 visits today)