फिट उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड: CM धामी ने युवाओं संग लगाए पुश-अप्स, फिट इंडिया मूवमेंट को दिया नया आयाम

 

 

 

TPS : देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिट इंडिया रन का फ्लैग ऑफ कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। युवाओं के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री ने खुद पुश-अप्स लगाए और फिटनेस का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से रोजाना आधे घंटे व्यायाम करने, पौष्टिक आहार ग्रहण करने और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि फिटनेस केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का ही नहीं, बल्कि समृद्ध उत्तराखंड का आधार भी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ड्रोन कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ड्रोन वितरित किए और राज्य में खेल सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड का सम्मान बढ़ा है। राज्य सरकार पदक विजेताओं को सम्मानित कर उनकी प्रोत्साहन राशि दोगुनी करने और आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देने का निर्णय ले चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट अब एक जनआंदोलन बन चुका है और उत्तराखंड सरकार इस मिशन में पूरी ताकत से योगदान दे रही है। राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं ताकि युवा ओलंपिक स्तर तक पहुंच सकें।

कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Visited 244 times, 1 visits today)