उत्तराखंड में डिजिटल क्रांति की ओर बड़ा कदम: 7वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक में मिशन 2.0 पर मंथन

 

 

 

देहरादून : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में 7वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 (NBM) के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। बैठक में उत्तराखंड के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वव्यापी और सुलभ ब्रॉडबैंड सेवाओं की पहुंच को मजबूत करने के अहम निर्णय लिए गए।

सैटेलाइट ब्रॉडबैंड और ऑप्टिकल ग्राउंड वायर को मिलेगा बढ़ावा

मुख्य सचिव ने राज्य में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड को प्रोत्साहित करने और पिटकुल व यूपीसीएल के सहयोग से ऑप्टिकल ग्राउंड वायर (OGW) के उपयोग को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसएनएल को 4G सेचुरेशन स्कीम का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिए।

भारतनेट योजना: 14516 एफटीटीएच कनेक्शन जारी, जल्द पूरा होगा कार्य

राज्य में भारतनेट योजना के तहत 1819 ग्राम पंचायतों में अब तक 14516 एफटीटीएच कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि शेष 19 ऑएनटी में जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं।

इंफ्रास्ट्रक्चर मॉनिटरिंग और डिजिटल सेवाओं पर जोर

  • मुख्य सचिव ने भारतनेट इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रभावी उपयोग और ग्रामीण योजनाओं की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
  • ई-सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एफटीटीएच की उपयोगिता पर IT विभाग को नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा।
  • बिजली के खंभों पर एरियल केबल्स के रेगुलराइजेशन के लिए जल्द से जल्द पॉलिसी फ्रेमवर्क लागू करने के लिए IT विभाग, यूपीसीएल, शहरी विकास विभाग और स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए गए।

डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में अहम बैठक

बैठक में अपर सचिव निकिता खंडेलवाल, एडीजी टेलीकॉम राकेश कुमार, विनीत कुमार समेत आईटी विभाग, बीएसएनएल, यूपीसीएल और पिटकुल के अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक राज्य में डिजिटल कनेक्टिविटी के नए युग की ओर बड़ा कदम मानी जा रही है।

 

(Visited 1,863 times, 1 visits today)