रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश ने आफत मचा दी है। चोपता-गोपेश्वर हाईवे कई फीट बर्फ से ढक गया, जिससे वाहनों और पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई। वहीं, केदारनाथ हाईवे भी कुंड और काकड़ागाड़ में बंद रहा, जहां पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
हाईवे पर फंसे पर्यटक और ग्रामीण
चोपता-गोपेश्वर हाईवे पर भारी बर्फबारी के कारण रास्ता पूरी तरह बंद।
केदारनाथ हाईवे कुंड और काकड़ागाड़ में बंद, पर्यटक और ग्रामीण फंसे।
बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में लगातार भूस्खलन, वाहन चालक जोखिम उठाकर गुजरने को मजबूर।
पिछले दो दिनों की बारिश और बर्फबारी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
बर्फबारी और भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध
लगातार गिर रहे बोल्डर और मलबे से केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सिरोबगड़ क्षेत्र में दिनभर पहाड़ी से बोल्डर गिरते रहे, जिससे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।
रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा – 8 घायल
जिला कलेक्ट्रेट के पास दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत।
8 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती।
हादसे में शामिल वाहन – HR 51 CE 9311 (रुद्रप्रयाग से चोपता जा रहा) और UK 13 T 1303 (चोपता से रुद्रप्रयाग आ रहा)।
प्रशासन अलर्ट, मौसम बिगड़ने की आशंका
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और अधिक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की।
पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से मना किया गया।