हर्षिल-मुखवा में पीएम मोदी का स्वागत तैयार! उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बूस्ट

 

 

DEHRADUN : उत्तराखंड की वादियों में शीतकालीन पर्यटन को नई उड़ान मिलने वाली है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरे से राज्य के पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अधिकारियों संग स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड के लिए क्यों अहम है पीएम मोदी का दौरा?

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी की यात्राओं से उत्तराखंड को हमेशा फायदा हुआ है।

  • केदारनाथ, माणा और आदि कैलाश यात्रा के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा।
  • इन्वेस्टर्स समिट में पीएम की मौजूदगी से ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव।
  • राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के बाद उत्तराखंड की खेलों में लंबी छलांग, 25वें से 7वें स्थान पर पहुंचा राज्य।

हर्षिल-मुखवा: पर्यटन और आध्यात्मिकता का संगम

पीएम मोदी का यह दौरा हर्षिल-मुखवा क्षेत्र की खूबसूरती और आध्यात्मिक पहचान को वैश्विक मंच देगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि –

1: स्थानीय संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित किया जाए।

2: शीतकालीन पर्यटन और धार्मिक स्थलों को प्रमोट किया जाए।

3: यात्रा को सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारियां पूरी रहें।

पर्यटन और रोमांच को मिलेगा बढ़ावा

उत्तरकाशी जिले में एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए –

🏍 मोटरबाइक और ATV-RTV रैली का आयोजन।

🏔 जनकताल और मुलिंगला तक ट्रैकिंग अभियान का फ्लैग ऑफ।

🎭 स्थानीय हस्तशिल्प और पर्यटन स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन।

मुख्यमंत्री धामी ने गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव में पूजा-अर्चना कर राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की।

उत्तराखंड पूरी तरह तैयार!

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा ही नहीं, पूरा उत्तराखंड उत्साहित है। इस ऐतिहासिक अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

(Visited 1,376 times, 1 visits today)