उत्तराखंडी प्रवासियों का गांव गोद लेने का मिशन तेज़, हर जिले में बनेगा प्रवासी प्रकोष्ठ

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड के प्रवासियों द्वारा गांवों को गोद लेने की पहल अब और संगठित होगी। इस अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से “जिला प्रवासी प्रकोष्ठ” गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह प्रकोष्ठ प्रवासियों के सहयोग को सुनियोजित करने के साथ ही हर माह अनिवार्य बैठक आयोजित करेगा, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

मुख्य सचिव ने डीएम को निर्देश दिए हैं कि वे प्रवासियों के साथ व्यक्तिगत संवाद बनाए रखें और गांवों के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रवासियों द्वारा गोद लिए गए गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन तत्परता से कार्य करेगा, विशेष रूप से भूमि संबंधी मुद्दों और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस किया जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न देशों में बसे प्रवासियों से संवाद करते हुए राधा रतूड़ी ने अपील की कि वे उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय गांवों के विकास में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और स्थानीय प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करें।

इस अहम बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन, प्रवासी सेल के सदस्य सुधीर नौटियाल समेत पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी और आयरलैंड, अमेरिका, लंदन व लखनऊ से जुड़े कई प्रवासी शामिल हुए।

(Visited 341 times, 1 visits today)