38th National Games : टेनिस मुकाबले रोमांचक मोड़ पर, फाइनलिस्ट तय!

 

 

 

 

देहरादून:  38वें नेशनल गेम्स में टेनिस प्रतियोगिता अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। पांचवें दिन पुरुष और महिला एकल, महिला युगल, मिश्रित युगल में रोमांचक परिणाम देखने को मिले। सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं, जबकि पुरुष और महिला युगल वर्ग में खिताबी भिड़ंत की तस्वीर साफ हो गई है।

पुरुष एकल: कौन होगा चैंपियन?

क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में सर्विसेज के ईशाक इकबाल ने पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने हरियाणा के उदित कंबोज को 6-4, 6-1 से मात दी। गुजरात के देव वी. जाविया ने उत्तराखंड के द्रोण वालिया को 6-2, 6-1 से हराया, जबकि कर्नाटक के प्रज्वल देव ने दिल्ली के सार्थक सूदेन को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

सोमवार को सेमीफाइनल में ईशाक इकबाल बनाम प्रज्वल देव और देव वी. जाविया बनाम मनीष सुरेशकुमार के मुकाबले होंगे।

महिला एकल: कांटे की टक्कर जारी

महिला एकल क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक की अमोदिनी नाइक ने हरियाणा की अदिति रावत को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। गुजरात की वैदेही चौधरी ने हरियाणा की अंजलि राठी को 6-1, 6-1 से मात दी। महाराष्ट्र की वैश्णवी अडकर ने तमिलनाडु की लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार को 6-3, 7-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। वहीं, महाराष्ट्र की अकांक्षा नित्तुरे ने तेलंगाना की लक्ष्मी सिरी डंडू को 6-3, 4-6, 6-2 से मात दी।

सेमीफाइनल में वैदेही चौधरी और अकांक्षा नित्तुरे आमने-सामने होंगी, जबकि अमोदिनी नाइक और वैश्णवी अडकर के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

युगल मुकाबले: कौन करेगा बाजी?

महिला युगल सेमीफाइनल में गुजरात की वैदेही चौधरी और ज़ील देसाई ने हरियाणा की अंजलि राठी और अदिति त्यागी को 6-3, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, महाराष्ट्र की पूजा इंगले और अकांक्षा नित्तुरे ने उत्तराखंड की दिया चौधरी और जया कपूर को 5-7, 6-4, 10-8 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

पुरुष युगल फाइनल में कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के. पुनाचा का सामना सर्विसेज के ईशाक इकबाल और फैसल कमार से होगा।

मिश्रित युगल: कौन बनेगा विजेता?

सेमीफाइनल में कर्नाटक के निक्की के. पुनाचा और सोहा सादिक ने हरियाणा के सुनील कुमार और अदिति रावत को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, तमिलनाडु के लोहित अक्ष बत्रिनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा और युबरानी बनर्जी को 6-7(3), 7-5, 10-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के साथ टेनिस प्रतियोगिता का रोमांच अपने शिखर पर होगा। खेल प्रेमियों के लिए यह दिन जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहने वाला है!

(Visited 387 times, 1 visits today)