उत्तराखंड को रेल बजट का बूस्टर डोज़! ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट रफ्तार पर, 11 स्टेशन बनेंगे ‘अमृत स्टेशन’

 

 

 

देहरादून: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी। रेलवे बजट में प्रदेश को 4,641 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है, जिससे रेल नेटवर्क का कायाकल्प किया जाएगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 49% काम को पूरा कर लिया गया है, जबकि देवबंद-रुड़की रेल लाइन का 96% कार्य भी अंतिम चरण में है।

प्रदेश में 11 रेलवे स्टेशन को 147 करोड़ रुपये की लागत से ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सुरक्षा के लिहाज से 49 किलोमीटर रूट पर कवच प्रणाली लागू की जाएगी, जबकि 100 से अधिक रेलवे फ्लाईओवर और अंडरब्रिज बनाए जा चुके हैं।

इसके अलावा, दो वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही सफलतापूर्वक सेवाएं दे रही हैं, वहीं कई अन्य परियोजनाएं उत्तराखंड के रेल भविष्य को और भी सुनहरा बनाने के लिए तैयार हैं।

 

 

(Visited 205 times, 1 visits today)