देहरादून, उत्तराखंड : अभिनेता और रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस 38वें राष्ट्रीय खेल के रग्बी सेवेंस क्वार्टर फाइनल का रोमांच बढ़ाने महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय खेल के सीईओ अमित कुमार सिन्हा से मुलाकात कर तैयारियों पर चर्चा की।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राहुल बोस ने अपने कोच का जोश से भर देने वाला मंत्र साझा किया –
“खेल के बाद अपना मृत शरीर मैदान पर छोड़ दो!”
उन्होंने समझाया कि खिलाड़ी को अपनी पूरी ऊर्जा, ताकत और जुनून मैदान पर झोंक देना चाहिए ताकि खेल खत्म होने के बाद कुछ बाकी न रहे।
राहुल बोस ने खिलाड़ियों को जीत-हार की चिंता छोड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की प्रेरणा दी और सभी से राष्ट्रीय खेलों का भरपूर आनंद लेने का आह्वान किया। उनकी बातें सुनकर स्टेडियम में जोश और ऊर्जा की लहर दौड़ गई!