उत्तराखंड बनेगा ‘फिल्म फ्रेंडली डेस्टिनेशन’: पुलिस और फिल्म विकास परिषद की नई पहल

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस विभाग और फिल्म विकास परिषद ने हाथ मिला लिया है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय की मुलाकात में फिल्म फ्रेंडली माहौल बनाने पर चर्चा हुई।

नई फिल्म नीति 2024 के तहत हर जिले में पुलिस ने नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है, जिससे शूटिंग अनुमति प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। शांत वातावरण और कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर देश-विदेश के निर्माता उत्तराखंड को अपनी पसंदीदा शूटिंग लोकेशन बना रहे हैं।

पुलिस प्रमुख ने फिल्म नीति की तारीफ करते हुए भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड को आदर्श फिल्म डेस्टिनेशन बनाने में पुलिस विभाग हर संभव सहयोग करेगा। जल्द ही पुलिस अधिकारियों और फिल्म विकास परिषद के बीच एक संयुक्त बैठक होगी, जहां शूटिंग अनुमति प्रक्रिया को और सरल बनाने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

मुलाकात के दौरान डॉ. उपाध्याय ने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का स्मृति चिन्ह और नई फिल्म नीति की पुस्तिका भी पुलिस महानिदेशक को भेंट की। यह साझेदारी राज्य को बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्रीज का नया हॉटस्पॉट बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

 
(Visited 1 times, 1 visits today)