पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिलेगा खास सम्मान: ‘राष्ट्रीय स्मृति’ में बनेगा स्मारक, बेटी शर्मिष्ठा ने PM मोदी का जताया आभार”

 

 

 

 

पीटीआई : केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्मृति को अमर बनाने के लिए ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर में एक विशेष स्मारक बनाने का फैसला किया है। इस निर्णय पर प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जताई भावनाएं

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इस सम्मानजनक फैसले के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बाबा के लिए स्मारक बनाने के फैसले पर तहे दिल से आभार व्यक्त किया। यह एक अप्रत्याशित लेकिन दयालु कदम है, जिसने मुझे भावुक कर दिया।”

https://x.com/Sharmistha_GK/status/1876600049679081545

‘राष्ट्रीय स्मृति’ में चिह्नित की गई जगह

सरकार ने शर्मिष्ठा को सूचित किया कि ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर में प्रणब मुखर्जी की समाधि के लिए एक स्थल को मंजूरी दे दी गई है। यह कदम पूर्व राष्ट्रपति के योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम भारत के महान नेताओं के प्रति उनके आदर और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

 

(Visited 660 times, 1 visits today)