उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी: बदरी-केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, किसानों और पर्यटकों के चेहरे खिले

photo - manoj semwal

 

 

TMP- उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसमें बदरीनाथ, केदारनाथ और औली जैसे लोकप्रिय स्थलों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है, लेकिन किसानों और पर्यटकों के चेहरों पर खुशी लौट आई है।

किसानों को राहत, पर्यटक उत्साहित

लंबे समय से बारिश और बर्फबारी की कमी के कारण फसलें सूखने की कगार पर थीं, लेकिन ताजा बर्फबारी और बारिश ने किसानों को राहत दी है। साथ ही, पर्यटन कारोबार को भी बर्फबारी से नई ऊर्जा मिली है, क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटकों के उत्तराखंड आने की संभावना बढ़ गई है।

बदरी-केदार में सफेद चादर, औली में स्कीइंग के इंतजार

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अच्छी खासी बर्फबारी हुई, जिससे धामों की खूबसूरती और बढ़ गई। औली, जो स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है, भी बर्फ की मोटी परत से ढक गया, और पर्यटक यहां रोमांचक खेलों का लुत्फ लेने की तैयारी में हैं।

पुनर्निर्माण कार्यों पर लगा ब्रेक

केदारनाथ में करीब 2 इंच बर्फ जमने से पुनर्निर्माण कार्यों पर अस्थायी ब्रेक लग गया है। वहीं, त्रियुगीनारायण और अन्य इलाकों में हल्की बर्फबारी से स्थानीय लोग उत्साहित हैं।

मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने पहले ही बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया था। रविवार रात से शुरू हुई हल्की बर्फबारी ने सोमवार को जोर पकड़ लिया। दो महीने बाद हुई बारिश और बर्फबारी से ठंडक में इजाफा हुआ है।

(Visited 651 times, 1 visits today)