इजरायल ने उत्तरी लेबनान पर बरसाए बम, ईरान की धमकी से बढ़ा युद्ध का खतरा!

प्रतीकात्मक छायाचित्र

 

 

इजरायल और लेबनान के बीच जारी जंग अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। शुरुआत में यह लड़ाई इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और हमास के बीच सीमित थी, लेकिन अब यह संघर्ष धीरे-धीरे एक क्षेत्रीय युद्ध का रूप लेता जा रहा है। युद्ध में अब लेबनान के साथ-साथ हौती मिलिशिया और ईरान भी शामिल होते नजर आ रहे हैं, जिसने पूरे मध्यपूर्व को एक बड़े संघर्ष की कगार पर ला खड़ा किया है।

उत्तरी लेबनान बना युद्ध का नया गढ़
इजरायल लंबे समय से दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के साथ युद्धरत था, लेकिन हालिया घटनाओं में उत्तरी लेबनान पर भी जोरदार हमले शुरू कर दिए गए हैं। त्रिपोली, जो उत्तरी लेबनान का सबसे बड़ा और प्रमुख शहर है, इजरायली सेना का नया निशाना बन चुका है। त्रिपोली में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल ने जबरदस्त बमबारी की है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं हिज़्बुल्लाह का दावा है कि इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान के ओदैसेह शहर में लगातार घुसपैठ कर रही है और उसे अपने कब्जे में ले रही है।

ईरान की सख्त चेतावनी
इस बीच, ईरान ने इस युद्ध को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ईरानी मंत्री मोहसेन पकनेजाद ने इजरायल को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इजरायल अपने हमले जारी रखता है, तो उसे गंभीर जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पकनेजाद ने कहा, “अगर इजरायल फिर से बड़े हमले करता है, तो हम उससे भी बड़ा हमला करने से पीछे नहीं हटेंगे।”

मौजूदा परिस्थितियों में, मध्यपूर्व एक व्यापक युद्ध की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिसका असर पूरे क्षेत्र और दुनिया पर पड़ सकता है। इजरायल और लेबनान के बीच यह टकराव, जिसमें ईरान और हौती मिलिशिया जैसे ताकतवर खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं, किसी भी समय एक बड़े अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है।

 
(Visited 1,381 times, 1 visits today)