मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा: प्रदेशभर में घी और मक्खन में मिलावट रोकने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सख्त निर्देशों के तहत राज्यभर में देशी घी और मक्खन में मिलावट पर लगाम कसने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू हो गया है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग की ओर से सभी जिलों में बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है। मिठाई की दुकानों से लेकर नामी कंपनियों के घी और मक्खन के सैंपल लेकर जांच की जा रही है।

खाद्य आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लड्डू और बाजार में बिकने वाले घी के सैंपल लेकर उनकी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में इस अभियान को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। देहरादून और हल्द्वानी समेत शहरों और ग्रामीण इलाकों में सघन छापेमारी हो रही है। विभिन्न ब्रांड्स के घी और मक्खन के सैंपल इकट्ठे किए गए हैं। जांच रिपोर्ट्स के आधार पर मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान के मुख्य बिंदु:

  • नामी ब्रांड्स जैसे पारस, पहलवान, मदर डेयरी और हेल्थ मेड देसी घी के सैंपल लिए गए हैं।
  • कुमाऊं और गढ़वाल में थोक विक्रेताओं की दुकानों पर सघन जांच जारी।
  • रिपोर्ट्स के आधार पर मिलावटखोरों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
(Visited 1,769 times, 1 visits today)