महंत इन्दिरेश अस्पताल में कार्डियक लाइफ सपोर्ट पर विशेष सीएमई, जूनियर डॉक्टरों को मिली एडवांस ट्रेनिंग”

 

देहरादून: श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ के एनेस्थीसिया विभाग ने बुधवार को एक दिवसीय सीएमई (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया। कार्यक्रम में 100 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने भाग लिया और कार्डियक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के बारे में विशेषज्ञों से गहन जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम का उद्घाटन एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने किया। एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ. निशिथ गोविल और उनके साथियों ने एडवांस सिमुलेशन तकनीक का उपयोग करते हुए कार्डियक इमरजेंसी में सीपीआर और अन्य उपचार विधियों की ट्रेनिंग दी। डॉक्टरों ने आधुनिक मॉडल्स की मदद से व्यावहारिक अनुभव हासिल किया और अपनी जिज्ञासाओं के उत्तर विशेषज्ञों से प्राप्त किए।

इस पहल से जूनियर डॉक्टरों को आपातकालीन स्थितियों में अधिक दक्षता और आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिली, जो मरीजों के जीवन रक्षण में महत्वपूर्ण साबित होगी।

(Visited 420 times, 1 visits today)