मुंगेली में स्वतंत्रता दिवस पर ‘पंचायत-3’ जैसा दृश्य: पुलिस अधीक्षक के हाथ से फिसला कबूतर, सोशल मीडिया पर वायरल

 

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक हास्यास्पद घटना घटी, जिसने लोगों को लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत-3’ की याद दिला दी। 15 अगस्त को आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने ध्वजारोहण किया और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए। उनके साथ जिलाधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक गिरीजाशंकर जायसवाल भी मौजूद थे।

जब विधायक मोहले और जिलाधिकारी देव ने सफलतापूर्वक कबूतर उड़ाया, तब पुलिस अधीक्षक जायसवाल की बारी आई। लेकिन उनके हाथ से कबूतर उड़ने की बजाय मंच से नीचे गिर गया। इस अजीबो-गरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और इसे ‘पंचायत-3’ के एक मशहूर सीन से जोड़ा गया, जिसमें ‘विधायक जी’ कबूतर उड़ाने की नाकाम कोशिश करते हैं। हालांकि, खुशी की बात यह है कि इस घटना में कबूतर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

(Visited 92 times, 1 visits today)