उत्तराखण्ड पुलिस की मुस्तैदी से यूपी में हुई नर्स की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 

उत्तराखण्ड पुलिस ने रुद्रपुर में कार्यरत नर्स के रेप और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह वारदात उत्तर प्रदेश के विलासपुर में हुई थी, लेकिन मामले की गम्भीरता को देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की।

घटना की शुरुआत 14 अगस्त को हुई जब रुद्रपुर कोतवाली में नर्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस की जांच में आरोपी धर्मेन्द्र (33 वर्ष) का नाम सामने आया, जिसे तीन राज्यों—उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान—में की गई तफ्तीश के बाद पकड़ा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत पुलिस ने बिना देरी किए कार्रवाई की और आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया।

नर्स की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की और आरोपी की पहचान की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 30 जुलाई को उसके द्वारा डिबडिबा में बसुन्धरा कालोनी को जाने वाले रास्ते मे एकान्त व अंधेरे मे उक्त गुमशुदा को पकड़ कर सडक किनारे झाडियों की तरफ ले गया तथा उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की और उसके बाद मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गया।

अब आरोपी को कानून के तहत सजा दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिससे पीड़ित नर्स को न्याय मिल सके।

(Visited 1,154 times, 1 visits today)