नीट-यूजी पेपर लीक: CBI ने ‘मास्टरमाइंड’ और दो एमबीबीएस छात्रों को किया गिरफ्तार

पीटीआई। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में बड़ी अपडेट है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि CBI ने ‘मास्टरमाइंड’ (एक बी.टेक स्नातक) और दो एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ‘सॉल्वर’ के रूप में काम किया था।

सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

आरोपियों के हजारीबाग में होने की पुष्टि

तकनीकी निगरानी ने परीक्षा के दिन उनके हज़ारीबाग़ में मौजूद होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया दूसरा शख्स शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है, जोकि वह सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था।

 

(Visited 2,421 times, 1 visits today)