नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से हिंदुओं में आत्मगौरव जगा है- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

एएनआई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से हिंदुओं में आत्मगौरव जगा है। यह कोई छोटी बात नहीं है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या कुछ कहा?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि वह पहले भी सार्वजनिक रूप से कई बार कह चुके हैं कि वह मोदी विरोधी नहीं हैं, बल्कि मोदी के प्रशंसक हैं। हम उनकी प्रशंसा करते हैं, क्योंकि स्वतंत्र भारत में अभी तक कोई इतना साहसी प्रधानमंत्री नहीं हुआ है। वह हिंदुओं के लिए दृढ़ता से खड़े हैं। उन्होंने कहा, हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे, बल्कि वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हिंदुओं की भावनाओं का समर्थन करते हैं। क्या हिंदू होने के नाते हम उनके खिलाफ हैं?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया की आलोचना की

उन्होंने पिछले दिनों हुए विवाद पर मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि आप क्या कह रहे हैं, हम हिंदुओं के खिलाफ हैं? आप मीडिया के पास हमें मोदी-विरोधी साबित करने का एक ही एजेंडा है। आप बताइये, जब प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को हटाया था तो क्या हमने उसका स्वागत नहीं किया था?

Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati says, “The truth is, with Narendra Modi becoming the Prime Minister, Hindus’ self-respect has awoken. This is not a small thing. We have said it several times publically, we are not anti-Modi but Modi’s admirers. We admire him… pic.twitter.com/pVWXxNhigQ— ANI (@ANI) January 21, 2024

इससे पहले उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के दावे पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि महज नाम बदलने भर से ही समस्याएं समाप्त नहीं हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा था कि जनमानस की मूल भावनाएं समझना भी आवश्यक है। राष्ट्रीय नदी होने के बावजूद पतित पावनी गंगा में आज भी गंदे नालों का पानी डाला जा रहा है।

(Visited 3,905 times, 1 visits today)