एएनआई। भारतीय वायुसेना लगातार अपनी ताकत को मजबूत कर रही है। इसी सिलसिले में IAF उत्तराखंड में तीन हवाई लैंडिंग स्ट्रिप्स को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया में है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि तीनों हवाई लैंडिंग स्ट्रिप्स भारतीय वायुसेना को मिलने के बाद यह रक्षा बलों के लिए रणनीतिक रूप से उपयोगी साबित होगी। उन्होंने जिन हवाई पट्टियों का जिक्र किया उसमें पिथौरागढ़, धरासू और गौचर शामिल है। उन्होंने कहा कि IAF को मिलने के बाद राज्य की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें – सीएम धामी ने कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
रणनीतिक रूप से साबित होगा महत्वपूर्ण
उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़, धरासू और गौचर में तीन लैंडिंग ग्राउंड है। ये सभी लैंडिंग स्ट्रिप्स राज्य सरकार की जमीन पर बनी है और उत्तराखंड सरकार चाह रही है कि सेना इसको टेकओवर कर ले। उन्होंने आगे कहा कि यह हवाई पट्टियां रणनीतिक महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ राज्य के लोगों के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में भी मदद करेंगी।