दर्दनाक हादसा, चलती स्कूटी में आग लगने से युवती की  हुई मौत  

उत्तराखंड के टिहरी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे एक युवती की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी|  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। तब तक युवती की मौत हो चुकी थी | 

ये घटना सोमवार  सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस को  सूचना मिली कि दानगल्ला के पास नगुण-भवान-उत्तरकाशी मोटर मार्ग के पास एक चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई।  इस  हादसे में जिंदा जलकर युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थत्यूड़ थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया है कि घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। दानगल्ला के पास एक स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक युवती की जलकर मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया है कि स्कूटी संख्या यूके 07 डीबी-8771 भवान की तरह जा रही थी। जहां पर स्कूटी में आग लगी वहां पर कोई बस्ती नहीं है। स्कूटी भी पूरी तरह से जल चुकी है। बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – सिलक्यारा सुरंग के अवरुद्ध हिस्से में 6 इंच की पाइपलाइन ड्रिलिंग पूर्ण 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोग इस घटना को आत्महत्या से भी जोड़ रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि जवान लड़की ने आत्महत्या करने के इरादे से खुद को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। जबकि कुछ ग्रामीण इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीणों की बात मानें तो यह दर्दनाक हादसा होने से पहले जवान लड़की ने नजदीकि दुकान से माचिस भी खरीदी थी। कुछ दूरी का सफर तय करने के बाद लोगों ने स्कूटी और लड़की को जलते हुए देखा। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लड़की देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। घटना के बाद गांव वाले भी हैरान हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

(Visited 243 times, 1 visits today)