सेवायोजन कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला

प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 18 तारीख को राजधानी देहरादून के सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। ज्यादा जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इस बार रोजगार मेले में 7 सेक्टर की 40 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें 1371 पदों के लिए अभ्यर्थियों से संपर्क किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यार्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह रोजगार प्रयास पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस के अवसर पर एम्स में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम 

 

(Visited 955 times, 1 visits today)