त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर BJP ने इन दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा

BJP ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के अंतर्गत धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि आगामी 5 सितंबर को त्रिपुरा सिपाहीजला जिले के धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा ने बॉक्सनगर विधानसभा सीट के लिए तफज्जल हुसैन और धनपुर क्षेत्र के लिए बिंदू देबनाथ को नामित किया है। बता दें कि सीपीआई (एम) विधायक समसुल हक की मृत्यु के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया है।

बूथ स्तर पर अभियान शुरू
भाजपा द्वारा नामित किए गए उम्मीदवारों में हुसैन बॉक्सानगर के स्थानीय नेता हैं, जबकि देबनाथ धनपुर में पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं। त्रिपुरा भाजपा के मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने कहा, ‘वरिष्ठ नेता आज से बूथ स्तर पर अभियान शुरू करने के लिए बोक्सानगर और धनपुर जा रहे हैं। हमारे उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।’

(Visited 59 times, 1 visits today)

One thought on “त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर BJP ने इन दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा

Comments are closed.