उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते मे बढ़ोतरी कर सभी राज्य कर्मचारियों को खुशियों की सौगात दी है।
चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के तहत लगी आचार संहिता के खत्म होते ही आज राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते मे 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है।
वित्त सचिव द्वारा दिये गए आदेश के बाद अब सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 31 प्रतिशत से 34 प्रतिशत हो गया है। जिससे बाद करीब 4 लाख कर्मचारियों और पेशनर्स को मिलने वाले वेतन मे सीधा फायदा मिलेगा।
महंगाई भत्ते की इस बढ़ोत्तरी से राज्य कर्मचारियों के वेतन मूल वेतन मे 1 हजार से 6 हजार तक की वृद्धि हो जाएगी। DA मे की यह वृद्धि सभी निगमों, निकायों, अशासकीय स्कूलों और कालेजों मे कार्यरत नियमित कर्मचारियो पर लागू होगी।
हालांकि राज्य निकायो और निगमों के कर्मचारियों को तभी भत्ता मिल पायगा जब उनके बोर्ड महंगाई भत्ते को मंजूरी देंगे। साथ ही सरकार ने पांचवें और छटें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को भी तीन प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया है।
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने भी कुछ समय पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते मे 3 प्रतिशत की ही वृद्धि की थी।