TMP : उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को संवारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो 31 मार्च तक खुले रहेंगे। इस योजना के तहत 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को ₹1500 प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिससे वे अपने खेल प्रशिक्षण को बेहतर बना सकें।
कैसे करें आवेदन?
-
इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड खेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
-
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके लिए खेल विभाग के जिला अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
-
रजिस्ट्रेशन के बाद खिलाड़ियों को बैटरी टेस्ट से गुजरना होगा, जिसमें उनकी शारीरिक क्षमता और फिटनेस का आकलन किया जाएगा।
-
बैटरी टेस्ट में सफल होने के बाद हर जिले से 300 खिलाड़ियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
बैटरी टेस्ट अनिवार्य, हर साल दोबारा क्वालीफाई करना होगा
खेल विभाग के निदेशक प्रशांत आर्या के अनुसार, यह स्कॉलरशिप सिर्फ एक साल के लिए दी जाएगी। यदि खिलाड़ी अगले साल भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें फिर से बैटरी टेस्ट पास करना होगा।
14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को मजबूत बुनियादी सुविधाएं देने और खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना भी चलाई है। 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को इस योजना के तहत ₹2000 के खेल उपकरण दिए जाते हैं, जिससे वे अपने खेल प्रदर्शन को निखार सकें।
रुद्रप्रयाग की रीना बागड़ी का खो-खो टीम में चयन
रुद्रप्रयाग जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रीना बागड़ी का ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की खो-खो टीम में चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट 25 मार्च तक दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की पुरुष खो-खो टीम से 14 और महिला टीम से 11 खिलाड़ी भाग लेंगे।
खेल प्रतिभाओं के लिए सरकार की अनूठी पहल
उत्तराखंड सरकार की यह योजनाएं राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच देने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। अगर आप भी खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो 31 मार्च से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं!