“हर आतंकी का हिसाब तय: अमित शाह की चेतावनी – अब फाइनल लड़ाई का वक्त आ गया है!

 

 

 

TMP:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से और जवाबी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है। इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब आतंक के खिलाफ अंतिम लड़ाई का ऐलान हो चुका है — और ये लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह खत्म नहीं हो जातीं।

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान शाह ने कहा, “आतंकियों को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि उन्होंने कोई जंग जीत ली है। जिसने भी यह कायरतापूर्ण हरकत की है, उसे चुन-चुनकर दंड मिलेगा। ये नरेंद्र मोदी की सरकार है — किसी को नहीं बख्शा जाएगा।”

उन्होंने दो टूक कहा कि केवल पहलगाम ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति से बदला लिया जाएगा जो देश में आतंक फैलाने की साजिश में शामिल है।

“देश की हर इंच ज़मीन से आतंकवाद का सफाया किया जाएगा,” शाह ने दृढ़ता के साथ कहा।

दुनिया भारत के साथ

गृह मंत्री ने यह भी बताया कि इस संघर्ष में भारत अकेला नहीं है। आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों की आवाज़ अब वैश्विक समर्थन बन चुकी है।

उन्होंने कहा, “ये मत समझना कि 26 लोगों को मारकर तुम जीत जाओगे। अब तुम्हारे लिए सबसे बुरा वक्त आने वाला है। हर साजिशकर्ता को जवाब मिलेगा — और वह जवाब निर्णायक होगा।”

इस अहम मौके पर शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और बोडोलैंड स्वायत्त परिषद के चीफ एक्जीक्यूटिव मेंबर प्रमोद बोरो भी मौजूद थे।

अमित शाह के इस बयान ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार अब किसी भी तरह के आतंकी खतरे के प्रति ‘नो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। जनता अब सिर्फ कड़ी भाषा नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रही है — और सरकार की मंशा भी इसी दिशा में दिखाई दे रही है।

(Visited 1,130 times, 446 visits today)