निशानेबाजी का नया उस्ताद!’ पार्थ माने ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पर साधा अचूक निशाना

file photo

 

 

 

TMP: देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज पर विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया! 17 वर्षीय इस युवा निशानेबाज ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

फाइनल मुकाबले में पार्थ ने जबरदस्त आत्मविश्वास दिखाया, शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और 252.6 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया—जो पेरिस 2024 ओलंपिक गोल्ड मेडल स्कोर से भी 0.4 अंक ज्यादा था!

अंतिम शॉट्स में रोमांच चरम पर

जब 20 शॉट्स के बाद महाराष्ट्र के ही रुद्रांक्ष पाटिल ने 0.6 अंकों से चुनौती दी, तो पार्थ ने अपने संयम का परिचय देते हुए 10.8 और 10.7 स्कोर के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रुद्रांक्ष पाटिल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि सर्विसेज के किरन जाधव ने आखिरी क्षणों में जोरदार वापसी कर कांस्य पदक जीता।

अनुभव पर युवा जोश पड़ा भारी!

इस मुकाबले में अनुभवी निशानेबाजों की भरमार थी, लेकिन पार्थ माने के धैर्य और आत्मविश्वास ने उन्हें चैंपियन बना दिया। क्या यह युवा ओलंपिक में भी भारत के लिए इतिहास रच सकता है? देश की निगाहें अब इस नए स्टार पर टिकी हैं! 

 
(Visited 1,199 times, 1 visits today)