SGRRU – एनईपी क्विज़ में छात्रों ने दिखाया ज्ञान का दम, ‘जी’ ग्रुप बना विजेता

 

 

 

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के 50 छात्र-छात्राओं को 10 समूहों में विभाजित किया गया। एमसीक्यू आधारित 50 प्रश्नों की इस रोमांचक प्रतियोगिता में ‘जी’ समूह (अंकिता रावत, विनीत थापा, सुखविंदर थापा) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि ‘डी’ और ‘बी’ समूह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

क्विज का उद्देश्य: ज्ञान की परख से आगे

क्विज समन्वयक डॉ. आलोक कुमार ने छात्रों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया और कहा कि यह आयोजन सिर्फ ज्ञान की परीक्षा के लिए नहीं, बल्कि छात्रों की सोच, शिक्षा के नए दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

उन्होंने इस पहल को विश्वविद्यालय के प्रेजीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वाद और कुलपति प्रो. (डॉ.) कुमुद सकलानी के नेतृत्व में हो रहे बेहतरीन कार्यों का हिस्सा बताया। साथ ही, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर और डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. मालविका सती कांडपाल के योगदान की भी सराहना की।

तकनीक के साथ नई शिक्षा नीति की सीख

प्रतियोगिता में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से प्रश्न पूछे गए, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और नई शिक्षा नीति के तहत विकसित हो रहे शिक्षा मॉडल को अपनाने में मदद मिली। इस मौके पर प्रो. विपुल जैन, डॉ. ब्रिज मोहन कांती, डॉ. मनोज रावत सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। “ज्ञान ही शक्ति है!” – यह क्विज प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक नई शिक्षा प्रणाली को समझने और अपनाने का बेहतरीन अवसर साबित हुई।

 

(Visited 11 times, 11 visits today)