“मुंबई-हावड़ा मेल और एयर इंडिया फ्लाइट को बम धमकी, रेल-हवाई यात्री सुरक्षित, जांच जारी”

 

 

 

नई दिल्ली: मुंबई-हावड़ा मेल (ट्रेन नंबर 12809) और मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर सुबह करीब 4 बजे रोका गया और करीब दो घंटे तक गहन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर इसे रवाना कर दिया गया। धमकी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई, जिसमें फजलुद्दीन नामक अकाउंट से लिखा गया था कि “12809 ट्रेन और फ्लाइट में बम रखा गया है।”

इससे पहले, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को भी बम धमकी मिली, जिसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। दोनों ही घटनाओं में सभी यात्री सुरक्षित हैं और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

इन धमकियों के बीच, हाल के दिनों में कई रेल दुर्घटनाओं की साजिशों को नाकाम किया गया है। मंगलवार को इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश को पायलट की सतर्कता से टाल दिया गया, जबकि मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन की टक्कर से 12 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में 19 लोग घायल हो गए थे।

(Visited 5,168 times, 1 visits today)