देवभूमि की ओर बढ़े डिजिटल सितारे: मुख्यमंत्री धामी से मिले यूट्यूब स्टार्स, उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यटन पर हुई चर्चा

 

 

 



TMP: उत्तराखंड की शांत वादियों और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर वातावरण में इस बार कदम रखे हैं देश के लोकप्रिय यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर्स। उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए आए प्रसिद्ध यूट्यूबर अमित भड़ाना, रैपर MC SQUARE (अभिषेक बैंसला) उर्फ LAMBARDAR, Paradox (तनिष्क सिंह), अंकुर अग्रवाल, राजन अरोड़ा और साक्षी सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

इस भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री और डिजिटल क्रिएटर्स के बीच उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं, और पर्यटन स्थलों को लेकर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों को राज्य की आध्यात्मिक पहचान – चारधाम यात्रा के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया, ताकि वे यहाँ की दिव्यता और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें

मुख्यमंत्री धामी ने इन युवाओं की रचनात्मकता और जनजागरूकता के क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए आशा जताई कि ये डिजिटल चेहरे उत्तराखंड की खूबसूरती और सांस्कृतिक गरिमा को देश-विदेश तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

इस मुलाकात ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड अब केवल धार्मिक या प्राकृतिक पर्यटन केंद्र ही नहीं, बल्कि नए युग के डिजिटल क्रिएटिविटी हब के रूप में भी उभर रहा है।

(Visited 20 times, 20 visits today)