छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में बोले सीएम धामी: “उत्तराखंड बना विकास और शिक्षा का रोल मॉडल, युवाओं को मिल रहा नया भविष्य

 

 

 

TMP: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्य सरकार की शिक्षा एवं विकास नीतियों की उपलब्धियों को साझा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के सर्वांगीण विकास को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू कर एक ऐतिहासिक पहल की है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। साथ ही, बीते साढ़े तीन वर्षों में 22 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जिससे बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नकल विरोधी कानून को लागू करने के फैसले को उन्होंने मेहनती छात्रों के लिए “ऐतिहासिक बदलाव” बताया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब, परीक्षा भवन, एस्ट्रो पार्क और साइंस सिटी जैसी परियोजनाओं पर कार्य कर रही है, जिससे शिक्षा का स्तर वैश्विक मानकों तक पहुँच सके।

अन्य वक्ताओं की बात:

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और उच्च शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

विधायक विनोद कंडारी ने छात्रों को नये दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिक्षा के साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास में भी भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समारोह में छात्रों के जोश और सरकार के विज़न ने मिलकर उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर पेश की।

 

(Visited 514 times, 468 visits today)