टनकपुर: उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कदम से न सिर्फ यात्रियों को लंबी दूरी तक सीधी और बेहतर ट्रेन सेवाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
कुमाऊं के लिए बड़ी सौगात – यात्रा होगी सुगम, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर को “ऐतिहासिक पल” बताते हुए कहा –“अब कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को अधिक सुविधाजनक रेल सेवाएं मिलेंगी। यह पहल माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम बनाएगी, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।”
इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी क्योंकि –
स्थानीय उत्पादों को अधिक बाज़ार मिलेगा।
‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई गति मिलेगी।
‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत क्षेत्रीय हस्तशिल्प को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
टनकपुर-बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वे जारी!
रेल मंत्रालय के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर से चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इससे भविष्य में पहाड़ी इलाकों में भी ट्रेन सेवाओं का विस्तार होगा, जिससे आवागमन और आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा।
ऑल वेदर रोड से सड़क संपर्क होगा और मजबूत
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के साथ ही ऑल वेदर रोड परियोजना को भी मजबूती देने की योजना है, जिससे सड़क संपर्क और बेहतर हो सके। इससे क्षेत्र में यातायात सुगम, व्यापार सुलभ और पर्यटन आकर्षक बनेगा।
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस: यात्रा शेड्यूल और सुविधाएं
- 30 मार्च 2025 से टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू होगा।
- 31 मार्च 2025 से दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस की वापसी सेवा शुरू होगी।
- ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी।
- 16 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जिनमें –
वातानुकूलित प्रथम व द्वितीय श्रेणी कोच
शयनयान श्रेणी कोच
सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी कोच
जनरेटर सह लगेज यान शामिल हैं।
व्यापार, पर्यटन और यात्रियों को सीधा लाभ
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होगा। इससे –
व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन को नया विस्तार मिलेगा।
आम नागरिकों को बेहतर और आरामदायक रेल सेवा मिलेगी।
टनकपुर रेलवे स्टेशन को मिलेगा नया प्रोत्साहन!
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री ने कहा –
“आज हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के साथ ही इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। इससे टनकपुर रेलवे स्टेशन को एक नई पहचान मिलेगी और पूरे क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।”