टनकपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में चंपावत जनपद के विकास के लिए ₹113.65 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 13 योजनाओं का लोकार्पण और 5 नई योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इन योजनाओं में पर्यटन, पेयजल, सड़क, होमस्टे, स्मार्ट पार्किंग, हैरिटेज बाजार, पंचमुखी गौशाला, और मानसखंड कॉरिडोर के तहत मां पूर्णागिरी मंदिर तक मोटर मार्ग एवं पैदल मार्ग का डामरीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारी सरकार अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की जवाबदेही तय की जा रही है ताकि जनता को समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े।
सीधे संवाद और जनभागीदारी का संदेश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठजनों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर संवाद किया और कहा कि “वरिष्ठजन अनुभवों का खजाना होते हैं, उनके विचार आदर्श जनपद की नींव बन सकते हैं।” उन्होंने कम्प्यूटर ऑन व्हील वैन में बच्चों से बातचीत भी की और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा शौर्य यात्रा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा शौर्य यात्रा में भी भाग लिया। यह यात्रा टनकपुर कैंप कार्यालय से पीलीभीत चुंगी तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में देशभक्त जनता शामिल हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूत किया है। उत्तराखंड का हर परिवार सैनिक परंपरा से जुड़ा है, अब आतंक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।“
अंतिम पंक्ति में संदेश:
टनकपुर से जनसेवा, विकास और देशभक्ति की त्रिवेणी प्रवाहित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने एक बार फिर संदेश दिया—“सरकार समाधान में यकीन रखती है, टालमटोल में नहीं।”