उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का चमोली के ग्वालदम में भव्य स्वागत हुआ। आईटीबीपी बैंड की धुनों के बीच छात्रों, स्थानीय जनता, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने रैली निकालकर उत्साह का प्रदर्शन किया। ‘देवभूमि बनेगी खेल भूमि’ और ‘संकल्प से शिखर तक’ नारों के साथ ग्वालदम बाजार में इस आयोजन ने जोश भर दिया। मशाल और शुभंकर ‘मौली’ के साथ लोगों ने सेल्फियां खींचीं और यादगार पल बनाए।
गोपेश्वर में होगा भव्य ‘पांडवाज शो’:
चमोली में उत्साह चरम पर है। 10 जनवरी को गोपेश्वर पुलिस मैदान में सुबह 11 बजे से ‘पांडवाज शो’ का आयोजन होगा। इसके बाद 11 जनवरी को गौचर में मशाल रैली निकाली जाएगी।
हर जिले में पहुंचेगी मशाल रैली:
राष्ट्रीय खेलों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ‘तेजस्विनी’ मशाल उत्तराखंड के हर जिले का दौरा कर रही है। 9 जनवरी को चमोली पहुंची मशाल, थराली और कर्णप्रयाग होते हुए गोपेश्वर पहुंचेगी।
रुद्रप्रयाग में प्रचार वाहन रवाना:
रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी ने 38वें राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कार्यक्रमों को व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ सफलतापूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड, खेल भावना को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए, इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयार है।